फ़ॉलोअर

वापस आ गया है बोहो लुक का फेशन


आपको शायद याद होगा की 70 की दशक में बोहो लूक आया था. दम मारो दम गाने में जीनत अमान का जो लूक था वो बोहो लुक था. किसीबी दशक की बात कर लीजीये यह लुक कभी आउट फेशन नही हुआ है. कोई और ढंग से ही सही परंतु यह स्टाईल ट्रेन्ड में रही है. बल्कि यह लुक आपको दूसरों से जुदा अंदाज देता है भी देता है.


बोहो लुक को जिप्सी और हिप्पी लुक भी कहा जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बोहो लुक के कुछ टिप्स लेकर आये है जो आपके फैशन सेंस में चार चांद लगा देगा.

अपनी बॉडी के अनुसार फ्लोरल और पैच वर्क के स्कर्ट बोहो लुक की खास पहचान होते है. ये आपको एडवेंचरस और क्लासी लुक देते है. जिसे आप ट्रैवलिंग से लेकर ऑफिस कहीं भी पहन सकती है. ये आपको वाइब्रेंट और स्टालिश दिखाता है.

बोहो लुक में रफ्फल्ड ड्रेस सभी की फेवरेट होती है. वाइब्रेंट कलर से लेकर फनी प्रिंट्स में आने वाली ये ड्रेसेस स्टाइल स्टेटमेंट होती है. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती है. बस चंकी ज्वैलरी के साथ आप दूसरो से अलग नजर लुक देगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ