फ़ॉलोअर

Current Affairs In Hindi – 16 August 2020 Questions And Answers 🔰*


*📆 Current Affairs In Hindi – 16 August 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’16 अगस्त 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '16 August 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. एसबीआई, एलआईसी और बैंक ऑफ बड़ौदा पर म्यूचुअल फंड नियमों के उल्लंघन करने पर किसने 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?*
सुप्रीमकोर्ट
केंद्र सरकार
सेबी
निति आयोग

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: सेबी – एसबीआई, एलआईसी और बैंक ऑफ बड़ौदा पर म्यूचुअल फंड नियमों के उल्लंघन करने पर सेबी ने 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सेबी को जांच में पता चला की एसबीआई, एलआईसी और बैंक ऑफ बड़ौदा अपने म्यूचुअल फंड के प्रायोजक हैं. इन सबके पास 10-10 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है.

*🔸प्रश्न 2. फ्लिपकार्ट ने भारत के पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शराब पहुंचाने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?*
डीएसडीसी
स्टार्टअप डियाजियो
फ्लिसटो
स्टार्टअप मेस्ट्रो

🔸सही उत्तर देखे👇
उत्तर: स्टार्टअप डियाजियो – फ्लिपकार्ट ने भारत के पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शराब पहुंचाने के लिए स्टार्टअप डियाजियो के साथ साझेदारी की है. अब फ्लिपकार्ट के ग्राहक अपने पसंदीदा अल्कोहल का ऑर्डर कर सकेंगे . जिसके बाद हिप बार उसे रिटेल आउटलेट्स से लेगा फिर डिलिवरी की जाएगी.

*🔸प्रश्न 3. श्रीलंका में राष्ट्रपति राजपक्षे ने पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल _______ को विदेश सचिव नियुक्त किया है?*
केलें जगरात
जेले संघकारा
मेश्रा दिलशान
जयनाथ कोलोम्बागे

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: जयनाथ कोलोम्बागे – श्रीलंका में राष्ट्रपति राजपक्षे ने पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल जयनाथ कोलोम्बागे को विदेश सचिव नियुक्त किया है. वे रविनाथ आर्यसिन्हा की जगह स्थान लेंगे. जो की श्रीलंका की विदेश सेवा के अधिकारी हैं. जयनाथ कोलोम्बागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के विदेशी मामलों के सलाहकार थे.

*🔸प्रश्न 4. 74वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर कौन सी बार तिरंगा फहराया है?*
5वीं बार
7वीं बार
8वीं बार
9वीं बार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 7वीं बार – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर पर 7वीं बार तिरंगा फहराया है. वे लाल किले पर सबसे अधिक 17 बार प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने तिरंगा फहराया है. उनके बाद दुसरे स्थान पर इंदिरा गाँधी है.

*🔸प्रश्न 5. यार्क यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, पिछले कितने साल में धुआंरहित तम्बाकू के सेवन से होने वाली मौत की संख्या में 3 गुना इजाफा हुआ है?*
3 साल
5 साल
6 साल
7 साल

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 7 साल – यार्क यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, पिछले 7 साल में धुआंरहित तम्बाकू के सेवन से होने वाली मौत की संख्या में 3 गुना इजाफा हुआ है. मौतों की संख्या 3 लाख पचास हजार हो गई है. रिसर्च के मुताबिक, धुआंरहित तम्बाकू से होने वाली बीमारियों में भारत की 70 फीसदी हिस्सेदारी है.

*🔸प्रश्न 6. निम्न में से किस हेल्थकेयर कंपनी के निदेशक मंडल ने नाम बदलकर पार्कवे रखने का फैसला किया है?*
अपोलो हॉस्पिटल्स
मैक्स हेल्थकेयर
फोर्टिस हेल्थकेयर
इनफ़ोसिस हेल्थकेयर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: फोर्टिस हेल्थकेयर – फोर्टिस हेल्थकेयर कंपनी के निदेशक मंडल ने फोर्टिस हेल्थकेयर का नाम बदलकर पार्कवे रखने का फैसला किया है. पार्कवे आईएचएच हेल्थकेयर बेरहाद का ब्रांड है. आईएचएच हेल्थकेयर बेरहाद अब फोर्टिस हेल्थकेयर का नया प्रमोटर है.

*🔸प्रश्न 7. भारत ने मालदीव में कनेक्टिविटी परियोजना के लिए कितने मिलियन अमरीकी डॉलर क्रेडिट और 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर अनुदान के तौर देने की घोषणा की है?*
100 मिलियन अमरीकी डॉलर
200 मिलियन अमरीकी डॉलर
300 मिलियन अमरीकी डॉलर
400 मिलियन अमरीकी डॉलर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 400 मिलियन अमरीकी डॉलर – भारत ने मालदीव में कनेक्टिविटी परियोजना के लिए 400 मिलियन अमरीकी डॉलर क्रेडिट और 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर अनुदान के तौर देने की घोषणा की है. यह 6.7 किमी का प्रोजेक्ट (GMCP) मालदीव में सबसे बड़ा सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट होगा

*🔸प्रश्न 8. भारत सरकार ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को कितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है?*
1 मिलियन अमरीकी डॉलर
2 मिलियन अमरीकी डॉलर
3 मिलियन अमरीकी डॉलर
4 मिलियन अमरीकी डॉलर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 1 मिलियन अमरीकी डॉलर – भारत सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है. इस राशि को देने का उद्देश्य कैरिबियन देश में स्वास्थ्य क्षमताओं और बुनियादी ढांचे में सुधार लाना है.

*🔸प्रश्न 9. हाल ही में किसने अवमानना केस में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को दोषी करार दिया है?*
दिल्ली हाईकोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
निति आयोग
केंद्र सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: सुप्रीम कोर्ट – सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, बी आर गवई और कृष्ण मुरारी की पीठ ने प्रशांत भूषण को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे और 4 मुख्य न्यायाधीशों के बारे में दो त्वीट्स के लिए अवमानना ​​का दोषी करार दिया है. प्रशांत भूषण की सजा पर 20 अगस्त को सुनवाई होगी.

*🔸प्रश्न 10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई बातों का जिक्र करते हुए कौन सा मिशन लांच किया है?*
नेशनल डिजिटल टेस्ट मिशन
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
नेशनल डिजिटल शिक्षा मिशन
नेशनल डिजिटल विज्ञान मिशन

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई बातों का जिक्र करते हुए “नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन” लांच किया है. उन्होंने संबोधित करते ही कहा की इस योजना के तहत भारतवासी का अपना एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर होगा.
➖➖➖➖➖➖➖➖
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ