फ़ॉलोअर

संशोधित शिक्षा नीति 1992*

*🌹🆂ᴛᴜᴅʏ 🅴xᴀᴍ 🅶ʀᴏᴜᴘ🌹*
🥇📚📚📚📚📚📚📚🥇
*🖊️ संशोधित शिक्षा नीति 1992* 📚

*भारत की नई शिक्षा नीति 8 मई 1986 को लोकसभा में पारित हुई जबकि राज्य सभा में 13 मई 1986 को पारित हुआ*

*अगस्त 1986 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए एक कार्य योजना बनाई गई*

*इस कार्य योजना के दबाव के कारण मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की प्रगति की रिपोर्ट तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को प्रति छमाही प्रकाशित करके भेजता रहा*

*जब विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रधानमंत्री बने तो इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समीक्षा के लिए 7 मई 1990 को आचार्य राममूर्ति की अध्यक्षता में एक समिति की घोषणा की इसने अपना प्रतिवेदन दिसंबर 1990 में प्रस्तुत किया*

*इस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के लिए जुलाई 1991 में केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड एक समिति का गठन किया गया*

*समिति की अध्यक्षता का कार्यभार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जनार्दन रेड्डी को सौंपा गया इसमें विभिन्न राज्यों के 6 शिक्षा मंत्री और 8 शिक्षाशास्त्री भी शामिल थे*

*इस समिति ने अपना संशोधित कार्य योजना 1992 में प्रस्तुत किया जिसमें निम्न सुझाव थे*

*बिना जाति पाति के भेदभाव बिना मजहब के भेदभाव बिना लिंग के भेद भाव शिक्षा की प्राप्ति हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वित्त पोषित कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएं*

*समान विद्यालयी प्रणाली के क्रियान्वयन की दृष्टि से प्रभावी कदम उठाया जाए*

*ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे सभी को शिक्षा प्राप्त करने के समान अवसर प्राप्त हो*

*प्रत्येक चरण पर प्रदान की जाने वाली शिक्षा का न्यूनतम स्तर निर्धारित किया जाए*

*संपर्क भाषा को प्रोत्साहित करना पुस्तकों की एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करना तथा बहुभाषा शब्दकोश और शब्दावलियों के प्रकाशन के लिए कार्यक्रम चलाया जाए*

*राष्ट्रीय एकता की दृष्टि से योग्य विद्यार्थियों को दूसरे क्षेत्र में अध्ययन करने की सुविधा दी जाए*

*विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा के संस्थाओं को सार्वदेशिक स्वरूप देने का प्रयास किया जाए*

*राष्ट्र का दायित्व होगा की वह शिक्षा की पुनर्रचना के लिए शिक्षा में असमानताओं को कम करने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के लिए साधन उपलब्ध कराएं*

*राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के स्वरूप को निश्चित करने के लिए इन संस्थाओं को प्रबल बनाया जाए*

_*> विश्वविद्यालय अनुदान आयोग*_
_*> अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद*_
_*> भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद*_
_*> भारतीय चिकित्सा परिषद*_

*शिक्षा संबंधित विषमताओं को दूर किया जाए*

*वंचित व्यक्तियों को विशेष अवसर प्रदान किया जाए*

*14 वर्ष तक की आयु को नियमित पाठशाला भेजें*

*त्रिभाषा सूत्र को सक्रियता से लागू करें*

*पर्यावरण शिक्षा संपूर्ण शैक्षिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग होना चाहिए*

*योग पर विशेष ध्यान दिया जाए*
*शिशु की देखभाल के लिए शिशु केंद्र की स्थापना करें*
*बालकों के लिए अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम चलाया जाए*
*विकलांग शिक्षा पर ध्यान दे*

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ