फ़ॉलोअर

सभी बेंक एटीएमको अपग्रेड कर अधिक सुरक्षित बनाएः आरबीआई


नई दिल्हीः आरबीआईने एटीएमको निश्चित समय मर्यादामे अपडेट करनेके लीये कहा हे. आरबीआईने कहा हे की यदि बेंक एटीएमको निश्चित समयमे अधिक सुरक्षीत नही बनाते हे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.

निश्चित समयसीमा के अनुसार बैंकों को एटीएम में विभिन्न प्रकार के सुरक्षा फीचर अगस्त तक लगाने होंगे। साथ ही सभी एटीएम को अगले साल जून तक चरणबद्ध तरीके से परिचालन की तयशुदा प्रणाली के अनुरूप संयोजित करना होगा।

आपको बता दे की फरवरी, 2018 के अंत तक देशभर में करीब 2.06 लाख एटीएम थे। अप्रैल , 2017 में केंद्रीय बैंक ने बैंकों को गोपनीय सर्कुलर के जरिए विंडोज एक्सपी और अन्य ऐसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एटीएम के प्रति आगाह किया था। बैंकों को तत्काल प्रभाव से उचित नियंत्रण भी लागू करने को कहा गया था।

केंद्रीय बैंक ने बैंक प्रमुखों और एटीएम ऑपरेटरों को जारी सर्कुलर में कहा है कि इन मुद्दों को सुलझाने में बैंकों की ओर धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया गया है। हाल के समय में एटीएम धोखाधड़ी के कई मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ