फ़ॉलोअर

हेयर केयर टिप्स – Homemade Serum for Hair


 नमस्कार दोस्तों इस लेख में आपको बताऊंगा एक विशेष घर का बना बाल सीरम बनाने का एक आसान तरीका,जिससे बाल सिल्की और चमकदार ही नहीं बल्कि उनके सारे प्रोब्लम्स दूर हो जाएंगे! तो आइए बिना देर किए शुरू करते हैं,आज हम इस्तेमाल करेंगे घर में रखे वो इंग्रेडिएंट जो आपके किचेन में हमेशा रहते हैं इसमें खास बात यह है कि खर्चा कुछ भी नहीं है,मेहनत कुछ भी नही हैं और फायदे अनेक हैं। बालों की सिर्फ लंबाई ही नहीं इनकी जड़ें भी मजबूत होंगी जो पतली चोटी हैं वो मोती हो जाएंगी, बाल मुलायम व चमकदार हो जाएंगे,स्कैल्प में जो डॉयनेस हैं वो चली जायेंगी, डैंड्रफ है तो वो भी चले जायेंगे,इन सब का उपाय एक है,जो कि बनाना बहुत ही आसान है और उसे यूज करना भी बहुत ही आसान है,  Homemade Serum for Hair
Homemade Serum for Hair


चलिए इस सीरम को बनाना शुरू करते हैं

  01-  छोटे छोटे 3 प्याज लेंगे,ध्यान रहे कि प्याज छोटे ही होने चाहिए क्योंकि बेबी ऑनियन बहुत ही पावरफुल होते हैं।

 

 02- 1चम्मच– चायपत्ती,अगर आपके बाल सफेद हैं तो चायपत्ती बहुत ही अच्छा होगा बालों के लिए, क्योंकि यह बालों में चमक लाएगा और बाल सॉफ्ट और सिल्की होंगे।

 

 03- अब 1 ग्लास पानी भगोने में  उबलने के लिए रख देंगे,और फिर उसमे  चायपत्ती डाल देंगे,प्याज को छीलकर या तो ग्राइंड कर लेंगे या तो छोटे छोटे टुकड़ों में काट लेंगे,*प्याज में एंटीबैक्टीरियल  एंटीऑक्सीडेंट क्वालिटी होती हैं बालों की स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन  बढ़ता है जिसकी वजह से बाल गिरना कम हो जाते हैं और उनकी ग्रोथ बढ़ती जाती है !

 

  04- फिर कटे हुए प्याज को उस भगोने में डाल देंगे और कम से कम 15–20 मिनट तक उबलने देंगे और फिर जब रंग भूरा हो जाए तो गैस बन्द कर दें और ठंडा होने दें! ठंडे होने के बाद इसे छान लें और स्प्रे बॉटल में रख दें ,अब आपका पॉवरफुल  सीरम  बनकर तैयार हैं,

 इसे आप सप्ताह में 2,3 बार यूज कर सकते हैं,और फिर दूसरा बना सकते हैं ऐसा करके आप 1 हफ्ते में रिजल्ट देख सकते हैं,धन्यवाद


इसके अलावा हमको कुछ बातों का ध्यान और रखना है

01- पिलो का कवर हमको हफ्ते में एक बार ज़रूर धुलना है क्योकि गंदे तकिये के खोल में काफी बैक्टीरिया होते है जो बालों को काफी नुकसान पहुंचाते है I
 
02- बालों को पोछने के लिए एक साफ कपडे का इस्तेमाल ज़रूर करें I

 

03- किसी धूल भरी जगह पर बालों को किसी हलके क्लॉथ से ज़रूर बांध कर निकले I

 

04- अगर आप हेलमेट का इस्तेमाल अधिक करते स्कूटी या बाइक चलते वक़्त तो हेलमेट के अंदर क हिस्से को साफ सुधरा रखें I


05- अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तो काम सेकम बारा इंच दूर से करें या फिर सिर्फ कोल्ड सेटिंग पर I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ